हिमाचल प्रदेश बजट 2019 – शिखर की ओर हिमाचल

कल मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने अत्यंत प्रतीक्षित हिमाचल प्रदेश 2019-20 का 44,388 करोड़ रुपए के बजट को जनता के सामने रखा। जयराम सरकार को प्रदेश की जनता की सेवा में काम करते हुए एक साल से ज़्यादा हो गए हैं और पूरे प्रदेश की जनता को इस बजट का बेसब्री से इंतज़ार था। जब जयराम जी ने विधानसभा में अपना भाषण शुरू किया तब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया की यह बजट केंद्र सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को मद्देनज़र रख कर बनाया गया है। शुरुआत में ही उन्होंने इन शब्दों से सबका दिल जीत लिया:

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना बोली,
भरनी पड़ती है उड़ान बारबार,
तिनकातिनका उठाना पड़ता है

जब जयराम जी यह बोले तभी मैं समझ गया था यह बजट हर वर्ग और हर व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति के लिए कुछ ना कुछ अवश्य लेकर आएगा। वैसे तो बजट में कई क्षेत्रों को आवरण किया गया, मैं उनमें से कुछ चीज़ों के बारे में बात करना चाहूँगा जो मुझे लगता है की हिमाचल प्रदेश की प्रगति में अहम भूमिका निभाएँगे और हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने के भाजपा के लक्ष्य को सशक्त करेंगे।

श्रमिक वर्गहिमाचल की नींव

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 850 और 1500 रुपये प्रदान की जाएगी। इस क्षेत्र के लिए 642 करोड़ का बजट प्रस्तावित।
  • एसएसबी में अफसर बनने को कोचिंग के लिए अब राशि 6 हजार की बजाय 12 हजार देने की घोषणा।
  • गृह विभाग के लिए 1609 करोड़ का बजट प्रस्तावित व 30 हजार पद भरे जाने का ऐलान।
  • 1 जुलाई 2018 से प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा।
  • दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 225 से बढ़ाकर 250 रुपये।
  • राज्य व जिला स्तर के एक्रीडिटेडिड पत्रकारों को एक-एक लैपटॉप देने की घोषणा।
  • सेवारत पत्रकारों की मौत पर अब सरकार चार लाख रुपये देगी। पहले यह राशि दो लाख थी।
  • सेवानिवृत्त पत्रकारों की मौत पर सरकार अब 50 हजार की बजाय 1 लाख रुपये देगी।

स्वस्थ हिमाचल, सफल हिमाचल

  • जननी सुरक्षा योजना के तहत एससी, एसटी और बीपीएल महिलाओं के लिए प्रसव होने पर प्रोत्साहन राशि 1100 रुपये करने का ऐलान।
  • स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 2482 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित।

शिक्षति होगा हिमाचल तो आगे बड़ेगा हिमाचल

  • बेचलर और वोकेशनल (बी वॉक) कोर्स शुरू किए जाएंगे।
  • 15 नए आदर्श विद्या केंद्र खोलने की घोषणा व वर्चुअल क्लासरूम दूरदराज के 20 स्कूलों में खोलने का ऐलान।
  • शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों में रेमेडियल कक्षाओं का आयोजन।
  • अटल निर्मल जल योजना का ऐलान ताकि वाटर फिल्टर से स्कूलों में बच्चों का साफ पानी पीने को मिल सके।
  • रिक्त कार्यमूलक शिक्षकों के पद भरे जाएंगे।
  • वाटर कैरियर को अब मानदेय 2400 मिलेगा।
  • पार्ट टाइम वाटर कैरियर और अन्य 1000 रिक्त पद भरे जाएंगे।
  • पीटीए पैरा टीचरों को अब नियमित अध्यापकों के बराबर सैलरी मिलेगी व 1-10-2018 को तीन वर्ष कार्यकाल पूरा करने वाले पीटीए पैरा टीचरों को न्यूनतम पे बैंड प्लस ग्रेड पे और महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
  • एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 20 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।

मज़बूत भूमिकारूप व्यवस्था

  • हिमाचल में नई विद्युत वहन नीति तैयार की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 500 किलोमीटर नई सड़कें बनाई जाएंगी। 1000 किमी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा।
  • लोक निर्माण विभाग के लिए 3921 करोड़ का बजट प्रस्तावित।
  • प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से उड़ान परियोजना-2 के तहत तीन शहरों को हेली टैक्सी सेवा से जोड़ा जाएगा।
  • चरणबद्ध तरीके से हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक हेलीपैड बनाया जाएगा।

किसान और बाघबान, हिमाचल की शान 

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • प्राकृतिक खेती ख़ुशहाल किसान योजना
  • मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना
  • नादौन मध्यम सिंचाई परियोजना
  • फ़िना सिंह सिंचाई परियोजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • जल से कृषि को बल
  • सौर सिंचाई योजना
  • हिमाचल प्रदेश बाढ़ एवं नदी प्रबंधन परियोजना
  • राज्य कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम
  • दीन दयाल उपाध्याय किसान बगवान योजना
  • मुख्यमंत्री नूतन पॉली हाउस परियोजना
  • मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना

अब बहुत ज़्यादा विवरण ना देते हुए मैं भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते नहीं बल्कि हिमाचल का नागरिक होने के नाते एक बात कहना चाहूँगा। यह बजट एक एतिहासिक बजट है। हर बजट में जहाँ कोई ना कोई नाख़ुश रह ही जाता है या कोई ना कोई कमी रह ही जाती है, जयराम सरकार के इस बजट ने हिमाचल के हर व्यक्ति को छुआ है और आने वाले वर्ष में इस बजट का लाभ हर व्यक्ति को ज़मीनी स्तर पर अवश्य देखने को मिलेगा।

अंत में मुख्यमंत्री जयराम जी बोले कुछ शब्द दोहराना चाहूँगा:

सीढ़ियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ़ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे ख़ुद बनना है

1 Comment

  1. ”यशस्वी मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर जी द्वारा पेश किया गया बजट की छोटी काशी मंडी में खूब प्रशंसा हुई , आम जनता के अनुसार प्रदेश सरकार ने इस बजट के माध्यम से समाज के हर वर्ग को राहत पहुचाने का कार्य किया है l हिमाचल प्रान्त को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट बताया है ,, महोदय जी यहां आपकी भी तारीफ करना चाहूंगा कि जिस खूबसूरती से आपने इस बजट का संक्षिप्त वर्णन किया है उसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा ।
    “ईमानदार नेतृत्व में”

    #शिखरकीओरहिमाचल

Leave a Reply

*